Shimla News: शिमला के बनाड़ी में प्रदेश की पहली टर्मिनल मंडी का निर्माण होगा। प्रदेश में पहली बार किसानों-बागवानों और अन्य लोगों को एक ही स्थान पर सब्जी मंडी, फल मंडी, अनाज मंडी, सीए स्टोर और आवासीय भवन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
गुरुवार को बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने शोघी-मैहली बाईपास पर आनंदपुर पंचायत के तहत बनाड़ी में टर्मिनल मंडी के लिए प्रस्तावित 218 बीघा प्रस्तावित साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान एपीएमसी के सचिव देवराज कश्यप भी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी में जगह बेहद तंग है। भूस्खलन के कारण पिछले तीन साल से यहां कारोबार प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्री की सहमति से मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। कैथलीघाट-ढली फोरलेन के साथ प्रदेश की पहली टर्मिनल मंडी का निर्माण होगा।
शिमला के अलावा आसपास के अन्य जिलों के किसान-बागवान इस मंडी से लाभान्वित होंगे। टर्मिनल फल एवं सब्जी मंडी स्थापित करने के लिए 16 हेक्टेयर से अधिक भूमि का चयन किया जा चुका है। एपीएमसी शिमला एवं किन्नौर के सचिव देवराज कश्यप ने बताया कि बागवानी एवं राजस्व मंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारी को संयुक्त निरीक्षण करने, चयनित भूमि पर पेड़ों का एफसीए मामला बनाने सहित अन्य औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता, आढ़ती एसोसिएशन पराला के पूर्ण सतान, प्रधान ग्राम पंचायत आनंदपुर सुनीता, उपप्रधान अशोक, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह, उपप्रधान कोट पंचायत सोम मेहता सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टर्मिनल मंडी में मिलेंगी यह सुविधाएं
टर्मिनल फल एवं सब्जी मंडी में किसानों-बागवानों को एक ही स्थान पर टिंबर मंडी, अनाज मंडी, सीए स्टोर, दुकानें, किसान भवन, लोडिंग-अनलोडिंग प्लेटफॉर्म, विश्राम गृह, बैंक, ऑक्शन प्लेटफॉर्म, ई-नेम ऑक्शन हॉल, क्वालिटी कंट्रोल लैब, इनलैट-ऑउटलेट कोरिडोर, आवासीय भवन, बहुमंजिला पार्किंग और शौचालयों का निर्माण प्रस्तावित है।