शनिवार, दिसम्बर 27, 2025

हिमाचल की डॉक्टर बेटी ने जीता मिस इंडिया का ताज! 1300 को पछाड़कर बनीं विनर

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से एक गर्व करने वाला समाचार सामने आया है। यहां की बेटी डॉ. प्रिया कपिला ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। पेशे से नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रिया ने जयपुर में आयोजित यूएमबी मिस इंडिया (UMB Miss India) का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को जब वे पालमपुर लौटीं, तो उनका भव्य स्वागत किया गया। अस्पताल के स्टाफ और परिजनों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने चुना विजेता

इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करना आसान नहीं था। डॉ. प्रिया ने देश भर से आए लगभग 1300 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा है। कई राउंड की स्क्रीनिंग के बाद केवल 111 लोग ही फाइनल में पहुंचे थे। अंतिम मुकाबले के लिए टॉप 20 का चयन हुआ था। वहां बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया समेत अन्य जजों ने उनसे कड़े सवाल पूछे। डॉ. प्रिया ने अपनी बुद्धिमानी से जजों का दिल जीत लिया और विजेता बन गईं। यह समाचार सामने आते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: सरकार के जश्न में भेजी गई 1073 बसें, सड़कों पर परेशान हुए यात्री

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

डॉ. प्रिया मारंडा के एक अस्पताल में डॉक्टर के रूप में काम करती हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार को दिया है। उनके पिता डॉ. रतन चंद कपिला और माता एच. कपिला सरकारी विभागों से उपनिदेशक पद से रिटायर हुए हैं। यूएमबी पेजेंट्स महिलाओं को रंग-रूप से परे जाकर आगे बढ़ने का मौका देता है। इस समाचार ने प्रदेश की अन्य बेटियों को भी बड़े सपने देखने का हौसला दिया है।

यह भी पढ़ें:  NIT हमीरपुर: दो छात्रों के कब्जे से 371 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News