Shimla News: हिमाचल प्रदेश में फिर से बरखा-बहार लौटेगी और प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार प्रदेशवासियों को आने वाले दिनों में फिर से वर्षा, बर्फबारी और अंधड़ का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने कहा है कि 23 मई की रात से हिमालय क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 23 से 25 मई तक राज्य में अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने इन तीन दिनों के दौरान प्रदेश के 10 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, अंधड़ चलने और आसमानी बिजली गिरने का यलो अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 27 मई तक मौसम के बिगड़े तेवर बरकरार रहने की संभावना है।
शिमला में 23 से 25 तक पेयजल संकट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लोगों को 23 से 25 मई तक पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। ये पेयजल संकट बिजली बोर्ड द्वारा गिरि और गुम्मा पेयजल योजनाओं पर दो दिनों तक कि जाने वाली मरम्मत और रखरखाव के कार्यों के चलते आएगा। यही दो पेयजल योजनाएं शिमला शहर को पेयजल आपूर्ति का प्रमुख स्रोत हैं। गुम्मा से शिमला को इस समय हर रोज 22 एमएलडी जबकि गिरि पेयजल योजना से 17 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो रही है।
ऊना में पारा 42 डिग्री के करीब
राज्य में पिछले कुछ दिन से मौसम के लगातार साफ बने रहने और तेज़ धूप खिलने से प्रदेश के मैदानी इलाकों में लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऊना में आज अधिकतम तापमान 41.8 और बरठीं में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन के अब तक का सबसे तापमान है। इसके अलावा धौलाकुंआ में 39.9, बिलासपुर और हमीरपुर में 38.4, मंडी में 37.8, चम्बा में 37.6, कांगड़ा में 37.4 और शिमला में 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य के 11 प्रमुख स्थानों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। हालांकि शिमला सहित राज्य के अधिकांश पर्यटक स्थलों पर इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है और यहां अभी भी लोगों को सुबह व शाम के समय हल्के गर्म कपड़ों की ज़रूरत पड़ रही है।