18.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 3, 2023

Himachal Schools: हिमाचल सरकारी स्कूलों में बढ़े दाखिले, नौवीं से जमा दो तक हुए 12 हजार ज्यादा दाखिले

- विज्ञापन -

शिमला। Admission in Himachal Govt. Schools, हिमाचल सरकार के प्रयास और शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण का परिणाम है कि सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों की सोच बदल रही है। दो साल से लगातार सरकारी स्कूलों में दाखिले का ग्राफ बढ़ा है। शिक्षा विभाग के अनुसार इस साल नौवीं से जमा दो कक्षा में 12000 से अधिक दाखिले बढ़े हैं।

विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कुल 79159 विद्यार्थियों ने नौवीं से जमा कक्षा में प्रवेश लिया था। इस साल यह आंकड़ा 91,251 पहुंच गया है।

विभाग के अनुसार स्कूलों में शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार किया जा रहा है। छात्रवृत्ति में भी बढ़ोतरी की है। आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था भी स्कूलों में है। स्मार्ट क्लास रूम भी बनाए हैं। छात्रवृत्ति सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में आती है। स्टाफ के खाली पद भरे हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जा रही है। यही वजह है कि हर साल दाखिले बढ़ रहे हैं।

15 दिन पहले मांगा था रिकार्ड

शिक्षा निदेशक ने 15 दिन पहले सभी उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दाखिलों का रिकार्ड मांगा था। पूछा था कि स्कूलों में इस साल कितने दाखिले हुए हैं। इसमें कमी आई है या बढ़ोतरी हुई है। विभाग ने रिकार्ड को पूरा अपडेट कर दिया है।

किस जिला में कितने दाखिले हुए

जिला,2020-21,2022-23

शिमला,7827,8556

कांगड़ा,11340,14036

हमीरपुर,5114,4797

मंडी,8820,14103

सिरमौर,8821,9615

सोलन,7098,8893

ऊना,7227,7299

बिलासपुर,4586,4836

चंबा,10725,11012

किन्नौर,521,491

कुल्लू,6964,7432

लाहुल स्पीति,152,180

कुल,79195,91251

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

समाचार पर अपनी राय दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें