HPU Exam News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शास्त्री की वार्षिक परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे विवि की वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाया गया है। परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू होंगी और 2 मई तक चलेंगी।
परीक्षा शेड्यूल को लेकर 22 मार्च तक आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। 24 मार्च को फाइनल डेटशीट जारी होगी। विवि ने बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी प्रथम से तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं की संभावित डेटशीट भी जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 5 अप्रैल से शुरू होंगी। बीए ऑनर्स अंग्रेजी, भूगोल, मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र प्रथम से तृतीय वर्ष की टेंटेटिव डेटशीट भी जारी की है, परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू होंगी। इन कोर्सों की फाइनल डेटशीट भी 24 मार्च को जारी होगी।
परीक्षा तिथियों में किया बदलाव
विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एशियंट इंडियन मैथमैटिक्स प्रथम सेमेस्टर की 2 परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। प्रथम सेमेस्टर कोर्स नंबर डीआईएम 101 की परीक्षा अब 28 मार्च को होगी। कोर्स नंबर डीआईएम.102 की परीक्षा 29 मार्च को होगी।
पीएचडी कोर्स वर्क, एलएलएम के 28 तक भरे जाएंगे परीक्षा फार्म
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स वर्क/एलएलएम/पीजी डिप्लोमा इन क्लीनिकल साइकोलॉजी पहले रेगुलर सेमेस्टर /रि-अपीयर और एलएलएम और पीजी डिप्लोमा इन क्लीनिकल साइकोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर की री-अपीयर परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने का पोर्टल खोल दिया है। इसके लिए बिना लेट फीस फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च तय की है। इसके बाद लेट फीस ली जाएगी।