Himachal News: पहाड़ों के सफर को आसान बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ी पहल की है। चंडीगढ़, शिमला और किन्नौर के बीच बहुप्रतीक्षित हेली टैक्सी सेवा जल्द शुरू होने वाली है। राज्य सरकार ने इसके लिए पवन हंस और हेरिटेज एविएशन के साथ समझौता किया है। यह नई सुविधा Himachal Pradesh में कनेक्टिविटी को काफी बेहतर बनाएगी। कंपनियों ने अपने निर्धारित रूटों पर सफल ट्रायल भी पूरा कर लिया है।
हफ्ते में तीन दिन मिलेगी पवन हंस की सेवा
पवन हंस लिमिटेड हफ्ते में तीन दिन अपनी उड़ानें संचालित करेगी। यात्रियों को यह सुविधा सोमवार, वीरवार और शनिवार को मिलेगी। इसका रूट चंडीगढ़-संजौली-रामपुर-रिकांगपिओ तय किया गया है। वापसी में यह रिकांगपिओ से रामपुर और संजौली होते हुए चंडीगढ़ जाएगी। वहीं, हेरिटेज एविएशन शिमला और रिकांगपिओ के बीच हफ्ते के सातों दिन अपनी सेवाएं देगी।
किराया और शेड्यूल अगले हफ्ते होगा तय
फिलहाल हेली टैक्सी का संचालन रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी हेलीपैड से होगा। शारबो हेलीपोर्ट का काम पूरा होने पर संचालन वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। पर्यटन विभाग अगले हफ्ते किराये की दरें और समय सारिणी फाइनल करेगा। इसमें हेलीकॉप्टर की सीट क्षमता का भी फैसला लिया जाएगा। यह पहल Himachal Pradesh के पर्यटन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
एयर एंबुलेंस के रूप में भी मिलेगा लाभ
इस सेवा का फायदा केवल पर्यटकों को ही नहीं मिलेगा। आपातकालीन स्थिति में यह सेवा एयर एंबुलेंस की भूमिका भी निभाएगी। गंभीर मरीजों को किन्नौर जैसे दुर्गम इलाकों से बड़े अस्पतालों तक पहुंचाना अब आसान होगा। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने बताया कि रूट फाइनल हो चुके हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही सेवा शुरू कर दी जाएगी।
