Himachal News: Himachal Pradesh के कुल्लू में सैलानियों द्वारा गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बीती रात पर्यटकों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर हमला कर दिया। यह विवाद बस में सीट को लेकर शुरू हुआ था। गुस्साए युवकों ने बस पर जमकर पत्थरबाजी की। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
हरियाणा के युवकों ने किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक हरियाणा के रहने वाले हैं। वे मनाली से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस में सवार होना चाहते थे। बस में सीट न मिलने पर युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। यह घटना कुल्लू बस स्टैंड के पास रात करीब 10:45 बजे हुई। बहस बढ़ने पर युवकों ने बस के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। Himachal Pradesh में पर्यटकों की ऐसी हरकत से लोग सहम गए हैं।
पत्थरबाजी का वीडियो आया सामने
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बस पर पत्थर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक युवक पत्थर बरसा रहा है और उसके साथी वहां खड़े हैं। बस के अंदर से एक यात्री ने इसका वीडियो बनाया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
