शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: विश्वविद्यालय और कॉलेजों में इस साल भी नहीं होंगे प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव, जानें कैसे होगा छात्र संघ का गठन

Share

Shimla News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और राज्य के कॉलेजों में इस साल भी प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। कुलपति प्रोफेसर महावीर सिंह की अध्यक्षता में हुई प्राचार्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सत्र 2025-26 में मेरिट के आधार पर छात्र संघ का गठन किया जाएगा।

सभी प्राचार्यों ने एकमत से प्रत्यक्ष चुनाव न कराने का फैसला किया। उन्होंने मेरिट आधारित एससीए गठन का सुझाव दिया। इससे स्पष्ट है कि साल 2013 से लगा चुनाव प्रतिबंध इस साल भी जारी रहेगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर ममता मोक्टा ने इस प्रस्ताव पर सभी की राय ली।

यह भी पढ़ें:  Kinnaur Landslide: पहाड़ से चट्टानें गिरने से 6 वाहन टूटे-फूटे, 6 लोग हुए घायल; देखें दहला देने वाला वीडियो

शिक्षकों को मिलेगा पीएचडी गाइड का अवसर

बैठक में कुलपति ने कॉलेज शिक्षकों के लिए नई घोषणा की। इस सत्र से कॉलेज शिक्षक भी पीएचडी गाइड बन सकेंगे। पात्र शिक्षकों को शोधार्थी आवंटित किए जाएंगे। कुलपति ने खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।

विश्वविद्यालय के शोध केंद्रों का विस्तार

विश्वविद्यालय के पांच शोध केंद्रों के विषय अब कॉलेज स्तर पर पढ़ाए जाएंगे। इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। पीएम उषा योजना में महाविद्यालयों की मदद की जाएगी। प्राचार्यों ने हेल्पलाइन सेवा मजबूत करने का सुझाव दिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: महिला सुरक्षा गार्ड भर्ती, एम्स बिलासपुर में मिलेगी नौकरी, वेतन 24 हजार रुपये

कुलपति ने सभी कॉलेजों से विश्वविद्यालय विकास निधि शीघ्र जमा करने को कहा। परीक्षा क्लस्टर केंद्र बढ़ाने और प्रैक्टिकल पैनल जमा करने के निर्देश दिए। परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेजों से परीक्षा संबंधी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News