Himachal News: लाहुल-स्पीति जिले के उदयपुर की एक महिला की हत्या और उसकी चार साल की बच्ची के गायब होने का मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उठा। महिला का शव पंजाब के कीरतपुर क्षेत्र में बरामद हुआ है जबकि बच्ची अभी तक लापता है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
विधायक ने की पंजाब सरकार से मामला उठाने की मांग
लाहुल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाया। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह पंजाब सरकार के साथ समन्वय करे। इससे लापता बच्ची की तलाश में मदद मिल सके। बच्ची लगभग 20 दिनों से गायब है और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
आरोपित के जम्मू-कश्मीर के होने की आशंका
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपित के जम्मू-कश्मीर का निवासी होने का संकेत मिला है। पुलिस आरोपित और लापता बच्ची दोनों की तलाश कर रही है। महिला 13 अगस्त को इलाज के लिए कुल्लू गई थी जहां से वह गायब हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है।
विधानसभा में अन्य मुद्दों पर भी हुई चर्चा
विधानसभा सत्र के दौरान अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। विधायक केवल सिंह पठानिया ने वन विभाग की परियोजनाओं में काम कर रहे 265 कर्मचारियों के रोजगार की मांग उठाई। बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पदों पर चिंता जताई। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन पदों को भर दिया जाएगा।
