शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: मंडी पहुंच गई पूरी सरकार, सीएम सुक्खू का हो रहा इंतजार; हजारों छात्रों को मिलेंगे फ्री गैजेट्स के कूपन

Share

Himachal News: मंडी का ऐतिहासिक पड्डल मैदान ‘जन संकल्प सम्मेलन’ के लिए पूरी तरह तैयार है। हिमाचल प्रदेश सरकार अपनी तीसरी सालगिरह पर यहां एक भव्य आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस मंच से प्रदेश के हजारों मेधावी छात्रों को बड़ी सौगात देंगे। सरकार अब लैपटॉप की जगह इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खरीदने के लिए कूपन जारी करेगी। इसके अलावा, किन्नौर के लोगों को जमीन के दस्तावेज और आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता भी आज ही दी जाएगी।

मेधावी छात्रों को मिलेगी मनपसंद डिवाइस

सुक्खू सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत अब टॉपर्स को लैपटॉप का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड परीक्षाओं में टॉप टेन रहने वाले छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए कूपन मिलेंगे। इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं कक्षा के लगभग 8,450 मेधावी छात्रों को मिलेगा। सीएम सुक्खू हर जिले के दो-दो छात्रों को मंच पर सम्मानित करके इस योजना की शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों का दिया विवरण, जानें क्या कहा

किन्नौर वासियों और किसानों के लिए पिटारा

सरकार इस सम्मेलन में कई और बड़े वादे पूरे करेगी। किन्नौर के पात्र लोगों को जमीन के कागज सौंपे जाएंगे। राजीव गांधी प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत किसानों के खातों में सीधे पैसे भेजे जाएंगे। इसके साथ ही विदेशों में नौकरी पाने वाले युवाओं को एयर टिकट और वीजा की सुविधा मिलेगी। हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों और महिला कबड्डी विश्व कप विजेताओं का भी इस मंच पर सम्मान होगा।

सुरक्षा और इंतजाम चाक-चौबंद

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है। इस कार्यक्रम में 20,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिहाज से 650 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। सरकार के कई मंत्री और विधायक भी मंडी पहुंच चुके हैं। प्रशासन ने भीड़ और ट्रैफिक को संभालने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। आपदा प्रभावित परिवारों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की व्यवस्था भी सरकार ने की है।

यह भी पढ़ें:  MGNREGA: 'मां की कसम, यह कानून ठीक नहीं', खरगे के विरोध के बीच पास हुआ 'जी राम जी' बिल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News