शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई SDM और तहसीलदार किए इधर-उधर

Share

Shimla News: हिमाचल सरकार ने मंगलवार को प्रशासन में बड़ा बदलाव किया है। मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें एचएएस (HAS) अधिकारियों के साथ तहसीलदार और बीडीओ भी शामिल हैं। प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां बदलीं

कोटली के एसडीएम असीम सूद को धर्मशाला में आरटीओ (फ्लाइंग स्क्वायड) लगाया गया है। कल्पा के तहसीलदार अभिषेक बरबाल अब कोटखाई के एसडीएम होंगे। कुनिका अकेर्स को केलांग में एसडीएम और डीआरडीए का परियोजना निदेशक बनाया गया है। चंबा सदर के तहसीलदार दीक्षित राणा अब कोटली की कमान संभालेंगे। प्रागपुर के तहसीलदार चिराग शर्मा हमीरपुर उपायुक्त के अतिरिक्त आयुक्त होंगे।

यह भी पढ़ें:  राष्ट्रीय महिला आयोग: शिमला में पोश अधिनियम पर कार्यशाला का आयोजन

बाली चौकी और चच्योट में बदलाव

सरकार ने वचित्र सिंह को बाली चौकी का एसडीएम नियुक्त किया है। वे पहले चच्योट में तैनात थे। वहीं, देवीराम को बाली चौकी से हटाकर चच्योट भेजा गया है। अंडर ट्रांसफर चल रहे राजेश कुमार अब चुराह के एसडीएम होंगे। चेतन चौहान को सोलन नगर निगम का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है।

इन्हें मिली सचिवालय में पोस्टिंग

छुट्टी से लौटने पर एसडीएम आकांक्षा शर्मा और मोहन लाल को हिमाचल सचिवालय में रिपोर्ट करना होगा। इसके अलावा तहसीलदार अमनदीप सिंह, पूजा अधिकारी और विपन कुमार को भी कार्मिक विभाग बुलाया गया है। इंदौरा, कांगड़ा और संधोल के ये तहसीलदार अब नई तैनाती का इंतजार करेंगे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर की मनीषा ने दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, प्रदेश में खुशी का माहौल

बीडीओ को मिली तहसीलदार की जिम्मेदारी

धर्मपुर के बीडीओ प्रवीण कुमार अब कल्पा के तहसीलदार होंगे। सुरानी की बीडीओ अंशु चंदेल को कुंडियान भेजा गया है। टूटू के बीडीओ कार्तिकेय शर्मा जुन्गा के तहसीलदार बने हैं। शिलाई के बीडीओ अभिषेक सिंह ठाकुर को संगड़ाह और बिलासपुर की बीडीओ बबिता धीमान को रामशहर में तैनाती मिली है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News