शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: सुक्खू सरकार ने जमीन डिमार्केशन पर लगाई रोक, जानें क्यों

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बारिश के मौसम के कारण जमीन की डिमार्केशन पर रोक लगा दी है। घास और झाड़ियों के कारण निशानदेही सटीक नहीं हो पाती। मौसम साफ होने के बाद ही यह कार्य शुरू होगा। पटवारी और कानूनगो आवेदनों की औपचारिकताएं पूरी करेंगे। प्रदेश में हर महीने 300 से अधिक डिमार्केशन होती हैं। आवेदकों को अगली तारीख दी जाएगी।

डिमार्केशन के लिए नई व्यवस्था

सरकार ने पटवारी और कानूनगो को निर्देश दिए हैं कि वे सर्किल में तीन दिन कागजी कार्य करें। बाकी तीन दिन फील्ड में काम होगा। फिलहाल बारिश के कारण फील्ड कार्य रुका है। पटवारी सर्किल में ही जमीन के कागजात उपलब्ध कराएंगे। जिन प्लॉट्स में घास और झाड़ियां हैं, वहां सफाई के बाद ही डिमार्केशन होगी। आवेदकों को मौसम साफ होने पर नई तारीख दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सुंदरनगर में ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर लगाया ताला, जानें क्यों

निर्माण कार्यों पर भी प्रतिबंध

मूसलाधार बारिश के कारण टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने भवन निर्माण पर रोक लगा दी है। स्थानीय निकायों ने भी निर्माण गतिविधियां बंद कर दी हैं। जमीन की खुदाई से आसपास के मकानों को खतरा हो रहा है। कई जगह डंगे गिर रहे हैं और जमीन धंस रही है। मौसम साफ होने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो सकेंगे। यह निर्णय सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News