शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: कीरतपुर में मृत महिला की लापता बच्ची की तलाश के लिए गठित हुई SIT

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंजाब के कीरतपुर में मृत पाई गई एक महिला की चार साल की लापता बेटी की तलाश के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में यह जानकारी दी। इस मामले ने राज्य में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है।

विधायक ने उठाया मुद्दा

लाहौल-स्पीति से कांग्रेस विधायक अनुराधा राणा ने इस मामले को विधानसभा में उठाया। उन्होंने 28 वर्षीय महिला सपना कुमारी की रहस्यमय मौत और उसकी बच्ची के गायब होने पर सरकार का ध्यान खींचा। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री ने जांच की नवीनतम प्रगति से सदन को अवगत कराया।

जम्मू-कश्मीर के शख्स पर शक

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस को इस अपराध में एक संदिग्ध व्यक्ति पर शक है। यह शख्स जम्मू-कश्मीर से नाता रखता है और लाहौल-स्पीति में रह रहा था। फिलहाल यह व्यक्ति भी फरार चल रहा है। पुलिस उसक तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:  तिरंगा अपमान: राष्ट्रीय ध्वज लगी गाड़ी पर काले कपड़े और जूते फेंकना, तिरंगे का अपमान; जगत सिंह नेगी

कैसे हुई थी घटना की शुरुआत

मामला तब शुरू हुआ जब लाहौल-स्पीति के उदयपुर क्षेत्र के निवासी प्रेम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई। उनकी पत्नी सपना कुमारी अपनी बेटी के इलाज के लिए कुल्लू लेकर गई थीं। पांच अगस्त को उनका आखिरी संपर्क हुआ था। उसके बाद उनका फोन बंद हो गया।

पंजाब में मिली थी लाश

प्रेम सिंह ने 13 अगस्त को अपनी पत्नी और बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक दिन बाद ही पंजाब के कीरतपुर में एक अज्ञात महिला का शव मिला। प्रेम सिंह ने बाद में इस शव की पहचान अपनी पत्नी सपना के रूप में की। इसके बाद हत्या की एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल की अनोखी शादी; दोनों भाइयों का गालियां देने वालों पर फूटा गुस्सा; जोड़ीदार प्रथा का किया बचाव

दो राज्यों की पुलिस कर रही है जांच

इस पूरे मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं। एक हिमाचल प्रदेश में लापता बच्ची के लिए और दूसरी पंजाब में सपना की हत्या के लिए। दोनों राज्यों की पुलिस बेहतर समन्वय के साथ जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और फोन रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है।

SIT करेगी लापता बच्ची की तलाश

उपमुख्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि लापता बच्ची का पता लगाने और परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। इसी उद्देश्य से एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News