शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: सराज आपदा पीड़ितों को मिलेगी राहत, शिक्षा मंत्री ने दिए निशुल्क दस्तावेज बनाने के निर्देश

Share

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिली है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आपदा में खोए हुए शैक्षणिक दस्तावेजों को निःशुल्क फिर से जारी करने के निर्देश दिए हैं। सराज विधानसभा क्षेत्र के कई युवाओं ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात की।

युवाओं ने बताया कि बादल फटने और भूस्खलन में उनके 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र बह गए हैं। इस कारण वे नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने तुरंत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: प्राकृतिक आपदा से 20,000 करोड़ के नुकसान पर सीएम सुक्खू ने की उच्चस्तरीय बैठक

युवाओं की समस्याओं का समाधान

राजेश नाम के युवक ने बताया कि आपदा के बाद से वे और अन्य युवा शैक्षणिक दस्तावेजों के बिना परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नौकरी के आवेदन और अन्य कार्यों में इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। शिक्षा मंत्री ने सभी प्रभावित युवाओं को निःशुल्क दस्तावेज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

त्वरित कार्रवाई की गई

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बोर्ड सचिव मेजर विशाल शर्मा से फोन पर बात कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों से कोई शुल्क न लिया जाए। सभी आवश्यक दस्तावेज शीघ्रता से तैयार किए जाएं। इस कदम से सराज क्षेत्र के युवाओं को काफी राहत मिलेगी। वे फिर से नौकरी के आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  Sarkari Naukri: हिमाचल में 1000 पदों पर होगी 'रोगी मित्रों' की भर्ती, 15 हजार मिलेगा वेतन
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News