शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: नाहन मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रेनी डॉक्टर से यौन उत्पीड़न का आरोप

Share

Sirmour News: सिरमौर जिले के नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर ने सिक्योरिटी गार्ड पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत में 15-16 अन्य प्रशिक्षु छात्राओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 75, 78 और 79 के तहत मामला दर्ज किया है।

सिरमौर के एसपी एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला प्रशिक्षु डॉक्टर ने अस्पताल के एक सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सुंदरनगर में ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर लगाया ताला, जानें क्यों

अदालत में दर्ज होगा बयान

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पीड़िता का अदालत में बयान दर्ज करवाया जाएगा। आरोपी एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस मामले से हड़कंप में है। संस्थान में पहली बार इस तरह का गंभीर मामला सामने आया है।

वर्ष 2016 में स्थापित इस मेडिकल कॉलेज में पहले भी रैगिंग के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि यौन उत्पीड़न का यह पहला मामला है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:  विदेश में नौकरी: संयुक्त अरब अमीरात में डिलीवरी राइडर के लिए बड़ा मौका, वेतन 70 हजार रुपये से शुरू
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News