शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: 13 अगस्त से शुरू होगी बीटेक प्रवेश की दूसरी काउंसलिंग, जानें पूरा शेड्यूल

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और संबंधित संस्थानों में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 13 अगस्त से शुरू होगी। यह काउंसलिंग एचपीसीईटी (HPCET) की मेरिट लिस्ट के आधार पर आयोजित की जाएगी।

काउंसलिंग शेड्यूल और श्रेणीवार प्रक्रिया

दूसरे चरण की काउंसलिंग तीन दिनों में पूरी होगी:

  • 13 अगस्त: ओबीसी और एससी श्रेणी के मुख्य व उप-श्रेणी के उम्मीदवार
  • 14 अगस्त: एसटी मुख्य श्रेणी, उप-श्रेणी और ईडब्ल्यूएस सहित अन्य सामान्य वर्ग
  • 18 अगस्त: सामान्य श्रेणी, ऑल इंडिया कोटा और ‘बेटी है अनमोल’ योजना के अभ्यर्थी
यह भी पढ़ें:  बिलासपुर पुलिस: युवक-युवती से चिट्टा हीरोइन बरामद, टोल प्लाजा पर धरपकड़

खाली सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग

यह काउंसलिंग पहले चरण और जेईई मेन के बाद खाली रह गई सीटों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से एचपीसीईटी की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही होगी।

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

सभी पात्र उम्मीदवारों को अपनी निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग में शामिल होना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों से सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है। इस काउंसलिंग के माध्यम से राज्य के तकनीकी संस्थानों में बीटेक की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  चोरी की घटना: रामपुर बुशहर में ज्वैलर्स की दुकान से 1.78 लाख रुपए की सोने की अंगूठी गायब; पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News