Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिले में अपराधियों के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने हरोली में विकास कार्यों का जायजा लेते हुए प्रशासन को ‘गन कल्चर’ को जड़ से खत्म करने का निर्देश दिया। डिप्टी सीएम ने डीसी को खुले मंच से आदेश दिया कि शांति भंग करने वालों को ‘रगड़ो और अंदर डालो’। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को केवल एक सप्ताह का समय दिया है।
उपमुख्यमंत्री का ‘गन कल्चर’ पर प्रहार
मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के डीसी जतिन लाल को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में पनप रहे गन कल्चर को पूरी तरह नेस्तनाबूद करना होगा। हिमाचल प्रदेश की शांतप्रिय जनता अमन और भाईचारे के माहौल में जीना चाहती है। फिरौती मांगने वाले और गोलीबारी करने वाले अपराधी समाज के लिए खतरा हैं। प्रशासन को ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने में कोई हिचक नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई कानून तोड़ता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
हरोली को मिली करोड़ों की सौगात
उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को हरोली खड्ड पर बने नए पुल का लोकार्पण किया। यह 36 मीटर लंबा ‘बो-स्ट्रिंग आर.सी.सी. बीम पुल’ 4 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसे एक साल से भी कम समय में तैयार किया गया है। बरसात के दिनों में अब स्थानीय लोगों और वाहनों की आवाजाही सुरक्षित हो जाएगी। अग्निहोत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में 126 करोड़ रुपये से 8 पुलों का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा 85 करोड़ की लागत से 10 नई सड़कें भी बन रही हैं।
निगरानी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ऊना में हाल ही में युवा कांग्रेस नेता आशु पूरी की हत्या और अवैध खनन के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पूरे जिले में अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। शराब के ठेके अब रात 10 बजे के बाद नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही सभी बंदूक धारियों को अपने हथियार जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश के इस जिले में भयमुक्त वातावरण बनाना है।
