शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: इंश्योरेंस के नाम पर 18 लाख की ठगी, रिटायर्ड जेई हुआ कंगाल; जानें पूरा मामला

Share

Himachal News: पालमपुर के डाढ़ क्षेत्र में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक निजी बीमा कंपनी के नाम पर सेवानिवृत्त जेई से करीब 18 लाख रुपये ठग लिए गए। शातिरों ने पॉलिसी रिन्यूअल और मोटा रिटर्न देने का झांसा देकर इस वारदात को अंजाम दिया। Himachal Pradesh में साइबर अपराधी लगातार बुजुर्गों और रिटायर्ड कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं। पीड़ित ने पालमपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

दोगुनी रकम का दिया लालच

ठगों ने पीड़ित को फोन करके बताया कि उनकी पॉलिसी की किस्त बकाया है। जब सेवानिवृत्त जेई ने पॉलिसी तुड़वाने की बात कही, तो आरोपियों ने नई चाल चली। उन्होंने दावा किया कि अभी पॉलिसी बंद करने पर दोगुनी रकम वापस मिलेगी। शातिरों ने पीड़ित को 20 से 50 लाख रुपये मिलने का झूठा सपना दिखाया। उन्होंने विश्वास जीतने के लिए फर्जी अधिकारियों से बात भी करवाई।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: 27 ईको-टूरिज्म साइट्स को निजी उद्यमियों के लिए किया जाएगा आउटसोर्स, जानें पात्रता शर्तें

किस्त के नाम पर जमा करवाए पैसे

आरोपियों ने प्रोसेस पूरा करने के बहाने पीड़ित से पैसे मांगना शुरू किया। जेई ने झांसे में आकर अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा करनी शुरू कर दी। धीरे-धीरे पीड़ित ने कुल 18 लाख रुपये शातिरों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर कोई भुगतान नहीं मिला, तो पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की। उस समय सभी नंबर बंद पाए गए।

पुलिस ने शुरू की जांच

ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने रविवार को पुलिस की शरण ली। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि ठगों के पास Himachal Pradesh के इस व्यक्ति की गोपनीय इंश्योरेंस जानकारी कैसे पहुंची। पुलिस कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजेक्शन खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: आपदा में अनाथ हुई 14 महीने की नितिका को मिली 28 लाख रुपये की सहायता
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News