सोमवार, जनवरी 5, 2026
-1 C
London

हिमाचल प्रदेश बारिश: सिरमौर में मूसलाधार बारिश से तबाही, एक की मौत और परिवार बेघर

Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र में भारी बारिश ने भीषण तबाही मचाई है। मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गई है। भराड़ी गांव के जोगेंद्र सिंह का परिवार अपना घर खोकर बेघर हो गया है। कई अन्य मकानों में दरारें आ गई हैं।

मकान ढहने से हुई महिला की मौत

रविवार रात नौहराधार मेंलगातार हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान एक घर पूरी तरह से ढह गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लगातार हो रहे भूस्खलन ने इमारत की नींव को कमजोर कर दिया था।

यह भी पढ़ें:  हाटी समुदाय को एसटी दर्जा: हिमाचल हाईकोर्ट ने 11 सितंबर को तय की अगली सुनवाई, जानें गुर्जर समुदाय क्यों जता रहा विरोध

भूस्खलन ने बनाया बेघर

भराड़ीगांव में जोगेंद्र सिंह का परिवार भी इसी तबाही का शिकार हुआ है। उनके घर के नीचे की जमीन पूरी तरह धंस गई है। इससे पूरा मकान टूटने लगा है और उसमें गहरी दरारें आ चुकी हैं। बारह सदस्यों के इस परिवार में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

पटवारी ने दिए खाली करने के निर्देश

खतरेकी सूचना मिलने के बाद पटवारी ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने तुरंत घर खाली करने का आदेश दिया। जोगेंद्र सिंह का परिवार अब पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ अस्थायी शरण में रह रहा है। उनकी स्थिति बहुत दयनीय है।

यह भी पढ़ें:  गोहर स्कूल में घुसे बाहरी युवकों ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, प्रिंसिपल की शिकायत पर FIR दर्ज; जानें पूरा मामला

चौरास गांव में भी नुकसान

नौहराधार काचौरास गांव भी इस प्राकृतिक आपदा से अछूता नहीं रहा। यहां के कई घरों की दीवारों में बड़ी दरारें आई हैं। लगातार हो रहे भूस्खलन ने पूरे इलाके को खतरे के घेरे में ला दिया है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं।

सरकार से मदद की अपील

जोगेंद्र सिंह नेप्रशासन और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने तत्काल आवास और पर्याप्त मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि उनके बुजुर्ग父母 और बच्चों के लिए रहने की उचित व्यवस्था जल्द की जाए। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

Hot this week

Share Market: 2026 के पहले ही दिन कोहराम! औंधे मुंह गिरा ITC, निवेशकों की सांसें अटकीं

Mumbai: साल 2026 का पहला कारोबारी दिन शेयर बाजार...

Related News

Popular Categories