शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, जेब से मिला चिट्टा

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शहरी चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.06 ग्राम जानलेवा नशा बरामद किया है। यह गिरफ्तारी बंदला क्षेत्र में हुई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को देख घबराया युवक

पुलिस टीम बंदला इलाके में गश्त पर थी। तभी डोबा गांव का रहने वाला 34 वर्षीय युवक वहां से पैदल गुजर रहा था। सामने पुलिस को देखकर वह बुरी तरह घबरा गया। उसने तुरंत अपनी जेब से एक पुड़िया निकालकर सड़क किनारे फेंक दी। इसके बाद उसने वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। जब पुलिस ने फेंकी गई वस्तु की जांच की, तो उसमें चिट्टा पाया गया।

यह भी पढ़ें:  छात्रा उत्पीड़न: छह छात्राओं ने छात्र पर लगाए छेड़छाड़ और अश्लील फोटो खींचने के आरोप, आरोपी निलंबित

सदर थाने में मामला दर्ज

डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सदर थाना में केस दर्ज कर लिया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस अब आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह नशा कहां से लाया था। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी कर सकती है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News