शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: 15 दिन में छोटे वाहनों के लिए खुलेगा पठानकोट-चंबा-भरमौर हाईवे, 35 करोड़ जारी

Share

Chamba News: भारी वर्षा और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग को 15 दिन में छोटे वाहनों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। सड़क परिवहन मंत्रालय ने मार्ग बहाली के लिए 35 करोड़ रुपये की तत्काल स्वीकृति दे दी है। इस कार्य में 39 मशीनें लगाई गई हैं और कर्मचारी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।

मार्ग को गंभीर नुकसान

भारी बारिश और भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी क्षति पहुंची है। कटोरी बंगला से भरमौर तक नौ स्थानों पर मार्ग धंस गया है। दस जगहों पर बाढ़ के पानी ने पूरी सड़क बहा दी है। 27 स्थानों पर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हुआ है। लोक निर्माण विभाग की टीमें लगातार मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: विजिलेंस ने पंचायत तकनीकी सहायक को रिश्वत लेते पकड़ा, जानें क्यों मांगी थी रिश्वत

बड़े वाहनों को एक महीने का इंतजार

बस सेवाओं और बड़े मालवाहक वाहनों के लिए मार्ग को पूरी तरह से बहाल होने में एक महीने का समय लगेगा। मार्ग की स्थायी मरम्मत पर 245 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने अधिकारियों को तय समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यह मार्ग दुर्गम क्षेत्रों के लिए जीवनरेखा का काम करता है।

कुल्लू के मार्ग भी प्रभावित

कुल्लू जिले का सैंज लुहरी औट मार्ग भी भारी बारिश से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। 18 स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग को दो दिन के अंदर छोटे वाहनों के लिए बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है। मार्ग के खुलने से आनी क्षेत्र के बागबानों को राहत मिलेगी और सेब की ढुलाई फिर से शुरू हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल, हमीरपुर में निकाली रोष रैली

मरम्मत कार्य के लिए धनराशि जारी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कुल्लू-मनाली के लेफ्ट बैंक मार्ग की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को चार करोड़ रुपये जारी किए हैं। राइट बैंक मार्ग के पुनर्निर्माण में 20 से 25 दिन का समय लगेगा। अधिकारियों का कहना है कि मौसम अनुकूल रहने पर कार्य तेजी से पूरा हो जाएगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News