शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

Share

Himachal Pradesh News: विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने बड़ा प्रदर्शन किया। शिमला के चौड़ा मैदान में इकट्ठे हुए कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो पानी की सप्लाई बंद कर देंगे।

विपक्षी विधायकों ने दिया समर्थन

भाजपा विधायक हंस राज, विनोद कुमार, रीना कश्यप और इंद्र दत्त लखनपाल प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पैरा वर्कर्स के साथ एकजुटता जताई और उनकी मांगों का समर्थन किया। विधायकों ने आश्वासन दिया कि वे सदन के भीतर भी इन मुद्दों को उठाएंगे।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: ऊना में तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने थार को मारी टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल

पांच साल से लंबित हैं मांगें

जल शक्ति विभाग पैरा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि उनकी मांगें पांच साल से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को कम वेतन मिलता है और नीतियां स्पष्ट नहीं हैं। यूनियन नेता ने सरकार से सीधे बातचीत की मांग की।

सरकार से सीधी बातचीत की मांग

महेश वर्मा ने स्पष्ट किया कि वे विधानसभा के अंदर मंत्रियों से मिलने नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह नेता चुनाव के समय उनके पास आते हैं, उसी तरह अब सरकार को बाहर आकर बात करनी चाहिए। यूनियन ने आगे की रणनीति तय करने की बात कही।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: अवैध कॉलोनियों का खेल, भूमाफिया बना रहा मोटा मुनाफा
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News