शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: शीतकालीन सत्र में गूंजा पंचायत चुनाव का मुद्दा, पहले ही दिन विपक्ष लाया काम रोको प्रस्ताव

Share

Himachal News: धर्मशाला के तपोवन में आज विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। पांच दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। आज संविधान दिवस के मौके पर सदन में संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी गई। विपक्ष ने पहले ही दिन पंचायत चुनाव को लेकर काम रोको प्रस्ताव दिया। स्पीकर ने इसे स्वीकार कर लिया है और सदन में चर्चा जारी है।

बाबू राम गौतम को दी श्रद्धांजलि

सत्र की कार्यवाही में बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बाबू राम गौतम को श्रद्धांजलि दी गई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक प्रस्ताव पेश किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य सदस्यों ने भी दिवंगत आत्मा को नमन किया। सभी ने अपनी बात रखी और सदन में मौन धारण किया गया।

यह भी पढ़ें:  Mayawati Statement: बसपा न एनडीए के साथ है, न इंडिया अलायंस के साथ: मायावती

भाजपा ने बनाई घेरने की रणनीति

सत्र शुरू होने से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इसमें विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने के लिए अपनी रणनीति तैयार की। शोकोद्गार के बाद अब प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी। इसके बाद राष्ट्रपति और राज्यपाल द्वारा मंजूर किए गए विधेयकों को सदन में रखा जाएगा। हिमाचल प्रदेश सरकार इस सत्र में कई अहम विधायी कार्य निपटाएगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News