शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: अब नादौन से दिल्ली का सफर होगा आसान, सीएम सुक्खू ने शुरू की नई लग्जरी बस सेवा

Share

Himachal News: Himachal Pradesh के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को हमीरपुर में एचआरटीसी की नई बस सेवा का शुभारंभ किया। यह लग्जरी बस नादौन से हमीरपुर और घुमारवीं होते हुए सीधे दिल्ली जाएगी। सीएम ने चिट्टे (ड्रग्स) के खिलाफ वाकाथान में भाग लेने के बाद इस बस को हरी झंडी दिखाई। इस नई सेवा से Himachal Pradesh से दिल्ली जाने वाले लोगों का सफर आरामदायक होगा।

जानिए बस का पूरा टाइम टेबल

यह बस रोजाना सुबह 7 बजे नादौन से रवाना होगी। हमीरपुर से इसका समय सुबह 8 बजे और घुमारवीं से 9 बजे तय किया गया है। चंडीगढ़ से यह बस 11:40 बजे निकलेगी और शाम 4:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह बस दिल्ली से सुबह 8:30 बजे चलेगी। शाम 6:30 बजे बस वापस नादौन पहुंच जाएगी। यह समय सारिणी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

यह भी पढ़ें:  पैराग्लाइडिंग हादसा: ऑस्ट्रेलियाई पायलट मनाली में 20 घंटे तक जीवन-मृत्यु से जूझा, जानें रेस्क्यू टीम ने कैसे बचाई जिंदगी

यूपीआई से किराए का भुगतान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सार्वजनिक परिवहन को जन सुलभ बना रही है। अब यात्रियों को नकद पैसे रखने की चिंता नहीं करनी होगी। यात्रा शुल्क का भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है। Himachal Pradesh पथ परिवहन निगम (HRTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक अपनाई है।

मेट्रो और अन्य राज्यों में भी चलेगा कार्ड

HRTC नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सुविधा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य उपक्रम बन गया है। इस कार्ड का इस्तेमाल दिल्ली मेट्रो, दिल्ली परिवहन निगम और हरियाणा रोडवेज में भी किया जा सकेगा। इसके अलावा पश्चिम मुंबई की बसों सहित पूरे देश में इससे यात्रा संभव होगी। सरकार ने रियायती सफर के लिए हिम बस कार्ड और ग्रीन कार्ड जैसी सुविधाएं भी दी हैं।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश आपदा: मंडी के 28 लापता लोगों को मृत घोषित किया गया, अब मिलेगा मुआवजा

बेड़े में शामिल होंगी 297 नई बसें

परिवहन निगम अपने बेड़े को मजबूत कर रहा है। जल्द ही 297 नई इलेक्ट्रिक बसें इसमें शामिल की जाएंगी। 25 नई लग्जरी बसों के आने से इनकी कुल संख्या 98 हो गई है। इसके अलावा 50 टेंपो ट्रैवलर और 24 सुपर लग्जरी बसें भी खरीदी गई हैं। Himachal Pradesh सरकार राज्य में 234 नए बस रूट जारी कर रही है। साथ ही 350 नए टेंपो ट्रैवलर परमिट देने की प्रक्रिया भी चल रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News