शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: अब RTO दफ्तर से कटेंगे ऑनलाइन चालान, सरकार ने बदली व्यवस्था

Share

Himachal News: Himachal Pradesh सरकार ने यातायात नियमों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) का इस्तेमाल सिर्फ पुलिस नहीं करेगी। सरकार ने आरटीओ (RTO) कार्यालयों को भी इस सिस्टम का एक्सेस देने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि अब आरटीओ अधिकारी अपने दफ्तर में बैठकर ही ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का ऑनलाइन चालान काट सकेंगे।

आरटीओ को मिली नई ताकत

अब तक Himachal Pradesh में आरटीओ अधिकारियों को चालान काटने के लिए सड़कों पर नाके लगाने पड़ते थे। मंडी के आरटीओ नवीन शर्मा ने बताया कि विभाग को ITMS का एक्सेस देने की प्रक्रिया चल रही है। यह सुविधा मिलते ही अधिकारी दफ्तर से ही वाहनों पर नजर रखेंगे। वे नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। इससे सड़कों पर भौतिक चेकिंग की जरूरत कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: प्रवक्ता संघ ने उठाई मांग, पंचायत चुनाव से पहले जारी हो प्रधानाचार्य प्रोमोशन लिस्ट

सिर्फ स्पीड नहीं, कागज भी होंगे चेक

आमतौर पर वाहन चालक सोचते हैं कि सड़क किनारे लगे कैमरे सिर्फ ओवर स्पीडिंग पकड़ते हैं। लेकिन हकीकत इससे अलग है। Himachal Pradesh की सड़कों पर लगे ये आधुनिक कैमरे अब गाड़ी के दस्तावेजों की भी जांच करते हैं। अगर किसी गाड़ी का प्रदूषण पत्र या इंश्योरेंस खत्म हो चुका है, तो सिस्टम उसे पकड़ लेगा। यहां तक कि ड्राइवर ने सीट बेल्ट लगाई है या नहीं, यह भी कैमरे में कैद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  हाईकोर्ट: सरदार पटेल विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर नियुक्ति रद्द, जानें क्या है गलत अंक देने का मामला

पुलिस और विभाग में तालमेल

सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि एक ही गलती के लिए वाहन चालक का दो बार चालान न कटे। इसके लिए पुलिस और परिवहन विभाग के बीच सामंजस्य बनाया जा रहा है। दोनों विभाग एक-दूसरे के साथ डेटा साझा करेंगे। Himachal Pradesh परिवहन विभाग इस सिस्टम को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करने की तैयारी कर रहा है। सभी तकनीकी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसे पूरे राज्य में सक्रिय कर दिया जाएगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News