Kangra News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नेशनल हाईवे-503 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। बनखंडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को कुचल दिया। यह घटना Himachal Pradesh News की सुर्खियों में है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनों युवक वहां चाय और मैगी खाने के लिए रुके थे।
बगलामुखी मंदिर के पास खौफनाक मंजर
पुलिस के अनुसार, यह हादसा ‘सीरा दा भरो’ नामक स्थान पर हुआ। दोनों युवक किसी काम से कांगड़ा की तरफ जा रहे थे। वे रास्ते में एक खोखे (छोटी दुकान) पर रुके।
- युवकों ने दुकानदार को चाय और मैगी का ऑर्डर दिया।
- दुकानदार चाय बनाने ही लगा था कि तभी काल बनकर एक ट्रक आया।
- सरिये से लदे इस ट्रक ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का हिस्सा भी टूट गया।
दुकानदार ने स्कूटी से किया पीछा
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वहां रुकने के बजाय ट्रक लेकर भाग गया। उसने करीब एक किलोमीटर आगे जाकर ट्रक रोका। लेकिन खोखा मालिक ने हिम्मत नहीं हारी।
उसने अपनी स्कूटी उठाई और ट्रक का पीछा किया। उसने ट्रक को ढूंढ निकाला और पुलिस को सूचना दी। Himachal Pradesh News में इस हादसे की चर्चा जोरों पर है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। घायल युवक को 108 एंबुलेंस से देहरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
