शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: युवाओं के लिए खुल रहे नए अवसर, एआई और डाटा साइंस में शुरू हुए डिप्लोमा कोर्स

Share

Himachal News: प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस के नए डिप्लोमा कोर्स शुरू किए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर तकनीकी शिक्षा विभाग ने यह पहल की है। राज्य के चुनिंदा बहुतकनीकी महाविद्यालयों में यह कोर्स शुरू हुए हैं।

राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू हमीरपुर में डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एंड आईओटी शुरू किया गया है। इससे प्रशिक्षु कम्प्यूटर साइंस के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। यह कोर्स युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा।

हमीरपुर में शुरू हुआ कोर्स

राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय रोहड़ू के बाद हमीरपुर में भी यह संयुक्त डिप्लोमा कोर्स शुरू हुआ है। इस कोर्स में 51 सीटें रखी गई हैं। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि इससे स्थानीय युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  Himachal High Court: छात्रा को मेरिट लिस्ट में नहीं डालने पर हिमाचल हाईकोर्ट ने बोर्ड पर लगाया जुर्माना, पढ़ें सभी महत्वपूर्ण फैसले

विद्यार्थी अब दूर नहीं जाकर अपने क्षेत्र में ही आधुनिक कोर्स कर सकेंगे। आईओटी और एआई एक नया उभरता हुआ क्षेत्र है। इसमें युवाओं के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यह पाठ्यक्रम रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।

नए संस्थानों को मिली स्वीकृति

जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां स्थित राजीव गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस कोर्स शुरू होगा। शिमला के प्रगति नगर में अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  राष्ट्रीय कर्मयोगी: हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन

मंडी के राजकीय पॉलिटेक्निकल सुंदरनगर में कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में एआई और मशीन लर्निंग का डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा। इन पाठ्यक्रमों के लिए आवश्यक स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इससे शिक्षण की गुणवत्ता बनी रहेगी।

प्रदेश सरकार का यह कदम युवाओं को तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ाने में मदद करेगा। आधुनिक तकनीकी पाठ्यक्रमों का विस्तार रोजगार के नए रास्ते खोलेगा। स्थानीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता की तकनीकी शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News