Himachal News: कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ने Himachal Pradesh के मौसम का मिजाज एकदम बदल दिया है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
लाहुल में बर्फबारी, रोहतांग भी हुआ सफेद
रविवार सुबह मयाड़ घाटी में 2 से 3 इंच ताजा बर्फ दर्ज की गई। इससे पहले शनिवार रात को रोहतांग, बारालाचा और शिंकुला दर्रे पर भी बर्फबारी हुई। इस ताजा हिमपात से पूरी घाटी ने सफेद चादर ओढ़ ली है। Himachal Pradesh के ऊंचाई वाले इलाकों में बादल छाने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
कोहरे का यलो अलर्ट जारी
पहाड़ों पर बर्फ है तो मैदानों में कोहरा छाया है। बिलासपुर, ऊना और मंडी में दृश्यता (Visibility) बहुत कम हो गई है। इससे गाड़ियों की रफ्तार थम गई है। मौसम विभाग ने 22 से 25 दिसंबर तक निचले इलाकों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, Himachal Pradesh में 22 से 27 दिसंबर तक मौसम अब शुष्क बना रहेगा।
सैलानियों को अभी करना होगा इंतजार
शिमला और मनाली में ‘व्हाइट क्रिसमस’ की उम्मीद लगाए पर्यटकों को फिलहाल निराशा हाथ लगी है। इन पर्यटन स्थलों पर अभी धूप खिली है और तापमान सामान्य से ज्यादा है। शिमला का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि, न्यू ईयर और छुट्टियों के चलते होटलों में भारी भीड़ उमड़ रही है।
