Himachal News: Himachal Pradesh के मंडी शहर में पानी की किल्लत अब जल्द खत्म होगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को पेयजल समस्या के स्थायी हल के लिए बड़ा कदम उठाया। उन्होंने सकोर गांव के पास ऊहल नदी पेयजल योजना का निरीक्षण किया। अग्निहोत्री ने अधिकारियों को पाइपलाइन की जगह बदलने (रिलाइनमैंट) के निर्देश दिए हैं। इससे शहरवासियों को बिना रुकावट पानी मिल सकेगा।
बार-बार टूट रही थी पाइपलाइन
बरसात में पहाड़ दरकने से 28 किलोमीटर लंबी मुख्य लाइन को भारी नुकसान हुआ था। सकोर गांव के पास 300 मीटर के दायरे में पाइपलाइन बार-बार टूट रही थी। इससे Himachal Pradesh के मंडी शहर की सप्लाई ठप हो जाती थी। आईआईटी मंडी की टीम ने इस जगह का निरीक्षण किया था। अब विशेषज्ञों की सलाह पर लाइन का रूट बदला जा रहा है।
50 हजार लोगों को मिलेगा पानी
खतरनाक हिस्से को छोड़कर अब 970 मीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसका व्यास 450 मिलीमीटर होगा। इससे बार-बार मरम्मत का खर्च बचेगा। मंडी की 50 हजार से ज्यादा आबादी को हर मौसम में पानी मिलेगा। यह योजना शहर को रोजाना 16 एमएलडी पानी देती है।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने काम जल्द पूरा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना शहर की लाइफलाइन है। निरीक्षण के दौरान जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता उपेंद्र वैद्य ने प्लान बताया। इस मौके पर पूर्व मिल्क फेडरेशन अध्यक्ष चेतराम ठाकुर भी मौजूद रहे। सरकार Himachal Pradesh के हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
