शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: डल्हौजी में बड़ा हादसा टला, पेड़ ने बचाई पर्यटकों की जान; जानें पूरा मामला

Share

Himachal News: Himachal Pradesh के चंबा जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है. पर्यटन नगरी डल्हौजी के पंजपुला में पर्यटकों की जान पर बन आई. यहाँ एक पर्यटक वाहन अचानक सड़क पर बेकाबू होकर पीछे लुढ़कने लगा. गनीमत रही कि वाहन खाई में गिरने से पहले एक पेड़ से अटक गया. इस घटना का वीडियो अब Himachal Pradesh में तेजी से वायरल हो रहा है.

चलती गाड़ी से कूदी महिला पर्यटक

हादसा पंजपुला के पास हुआ. ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके जैसे ही नीचे उतरा, वाहन पीछे की तरफ चलने लगा. गाड़ी को पीछे जाता देख पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई. एक महिला पर्यटक ने जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से सड़क पर छलांग लगा दी. इस दौरान उसे मामूली चोटें भी आई हैं. Himachal Pradesh घूमने आए इन सैलानियों के लिए यह पल बेहद खौफनाक था.

यह भी पढ़ें:  शिमला आग हादसा: रामपुर की तीन मंजिला इमारत जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान; जानें कैसे बचे किराएदार

हैंड ब्रेक न लगने से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन की हैंड ब्रेक सही से नहीं लगी थी. इसी कारण गाड़ी ढलान पर पीछे लुढ़कने लगी. वाहन सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराकर रुक गया. अगर पेड़ न होता तो गाड़ी गहरी खाई में गिर सकती थी. इससे बड़ा जानी नुकसान हो सकता था. आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पर्यटकों की मदद की. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश उत्सव: कुपवी में तीन दिन तक चला बूढ़ी दिवाली का अनूठा समारोह, पुलिस भी रही मौजूद; जानें क्यों
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News