शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: एसीसी सीमेंट प्लांट में बड़ा घोटाला, कर्मचारियों की मिलीभगत से चोरी का पर्दाफाश; पांच के खिलाफ FIR दर्ज

Share

Himachal Pradesh News: बिलासपुर जिले के एसीसी बरमाणा सीमेंट प्लांट में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। यहां कंपनी के ही कर्मचारियों की मदद से सीमेंट की बोरियों की चोरी की जा रही थी। एक औचक निरीक्षण के दौरान इस हेराफेरी का पता चला। पुलिस ने ट्रक चालक और कंपनी के चार कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

रैंडम चेकिंग में खुली पोल

यह मामला 26 नवंबर का है। एसीसी के अधिकारी प्लांट में ट्रकों की रैंडम चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ट्रक नंबर HP 69-5700 की जांच की गई। नियमों के मुताबिक ट्रक में 240 सीमेंट बैग होने चाहिए थे। गिनती करने पर ट्रक के भीतर 321 बैग मिले। इसमें 81 बैग अवैध रूप से ज्यादा लोड किए गए थे।

यह भी पढ़ें:  गुड़िया हत्याकांड: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में नीलू चरानी की अंतिम सुनवाई 26 नवंबर को, सीबीआई कोर्ट ने सुनाई थी उम्र कैद की सजा

कंपनी के कर्मचारियों का हाथ

सीमेंट की बोरियों में गड़बड़ी मिलने पर मैनेजर महावीर सिंह को सूचना दी गई। उनके निर्देश पर ट्रक को तुरंत खाली करवाया गया। कंपनी की आंतरिक जांच में सामने आया कि कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना इतना माल लोड करना संभव नहीं था। गेट पास और लोडिंग प्रक्रिया में शामिल लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया था।

पुलिस ने पांच लोगों पर दर्ज किया केस

लॉजिस्टिक्स ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रक चालक रोहित शर्मा, लोडर बाबू लाल और सुपरवाइजर मस्त राम के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा टेल चेकर मदन भारद्वाज और वेट ब्रिज ऑपरेटर गोपाल गौतम भी आरोपी बनाए गए हैं। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  Himachal BPL List: सीएम सुक्खू ने बीपीएल योजना का दायरा बढ़ाया, इन लोगों को मिलेगा लाभ
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News