गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

Himachal Pradesh: बिजली महादेव मंदिर में हुआ बड़ा अनर्थ, युवक ने तोड़ी सदियों पुरानी परंपरा!

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू में आस्था से खिलवाड़ का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां प्रसिद्ध बिजली महादेव मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा टूट गई है। एक युवक ने जबरन मंदिर के बंद कपाट खोल दिए। जब वहां मौजूद चौकीदार ने उसे रोका, तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी। इस घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। मंदिर कमेटी ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवा दिया है।

तीन महीने बंद रहते हैं कपाट

हिमाचल प्रदेश के इस ऐतिहासिक मंदिर में कपाट हर साल तीन महीने बंद रहते हैं। यह परंपरा धार्मिक मान्यताओं का अहम हिस्सा है। इस दौरान किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है। लेकिन आरोपी युवक ने इन नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। उसने जबरदस्ती कपाट खोले और अंदर प्रवेश किया। मंदिर कमेटी ने इसे धार्मिक नियमों का गंभीर उल्लंघन माना है।

यह भी पढ़ें:  CBI: 1000 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश, चीन से जुड़े थे तार; जानें कैसे वारदात को दिया अंजाम

चौकीदार के साथ की मारपीट

घटना के समय चौकीदार ने अपनी ड्यूटी निभाई। उसने युवक को रोकने की कोशिश की। लेकिन युवक ने बात सुनने के बजाय चौकीदार के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। उसने चौकीदार को बुरी तरह पीटा। इससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश की मंदिर कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत स्थिति को संभाला।

पुलिस ने शुरू की जांच

मंदिर कमेटी ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं धार्मिक गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। कमेटी के कोषाध्यक्ष फतेह चंद राणा ने कहा कि भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश भूस्खलन: कुल्लू के स्कूल में चट्टान गिरने से भवन पूरी तरह ध्वस्त, यहां 16 बच्चे करते हैं पढ़ाई
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News