शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: सोलन में चिट्टा तस्करी का बड़ा भंडाफोड़, स्कॉर्पियो सवार दो युवक गिरफ्तार

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर आंजी वर्षा शालिका के पास की गई।

कुल्लू के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस ने आरोपियों की पहचान जन्मेंदर सिंघा (37) और राकेश वर्मा (26) के रूप में की है। ये दोनों कुल्लू जिले के निरमंड तहसील के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी को भी तुरंत प्रभाव से जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:  अमेठी: शुभम सिंह की पिटाई से हुई दलित युवक की मौत, परिवार ने शव के अंतिम संस्कार से किया इनकार

युवाओं को नशा बेचने की थी तैयारी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सोलन शहर में छात्रों को यह नशा बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने समय रहते इन्हें दबोच लिया और बड़ी घटना को टाल दिया। पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News