शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा वैली कार्निवल अब सरकारी उत्सव, हॉट एयर बैलून और ड्रोन शो बढ़ाएंगे रोमांच

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिले के पर्यटन को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने ‘कांगड़ा वैली कार्निवल’ को आधिकारिक रूप से राज्य स्तरीय दर्जा दे दिया है। मंगलवार को इसकी सरकारी अधिसूचना भी जारी कर दी गई। अब यह उत्सव हर साल 24 से 31 दिसंबर तक धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होगा। इस फैसले से कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में बड़ी मदद मिलेगी।

बजट की किल्लत से मिली आजादी

पहले इस कार्निवल का आयोजन जिला प्रशासन अपने स्तर पर करता था। इस कारण अक्सर बजट की कमी आड़े आती थी। आयोजन की तारीखें भी सितंबर से नवंबर के बीच बदलती रहती थीं। अब सरकारी दर्जा मिलने से बजट की कोई समस्या नहीं होगी। यह कार्निवल अब हिमाचल प्रदेश सरकार के वार्षिक कैलेंडर का स्थायी हिस्सा बन गया है। इससे आयोजन की भव्यता और बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें:  क्रिकेट न्यूज़: खाकी के साथ खेल का जुनून, कांस्टेबल नेहा सैनी बनीं हिमाचल महिला टीम की मैनेजर

क्रिसमस और न्यू ईयर पर पर्यटकों की मौज

कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि अधिसूचना जारी हो चुकी है। यह आयोजन क्रिसमस और नववर्ष के दौरान होगा। इससे बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक बड़ा आकर्षण बनेगा। प्रशासन को उम्मीद है कि इससे स्थानीय पर्यटन कारोबार और व्यापार को बड़ा बूस्ट मिलेगा। होटल और होमस्टे मालिकों के लिए भी यह खुशी की खबर है।

हॉट एयर बैलून से देखें धौलाधार की वादियों

इस बार कांगड़ा कार्निवल पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। जिला पर्यटन विभाग हॉट एयर बैलून की सवारी शुरू करने की योजना बना रहा है। पर्यटक आसमान से धौलाधार की सुंदर वादियों का दीदार कर सकेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा मेले में ड्रोन शो, फैशन शो और मैराथन जैसी गतिविधियां होंगी।

यह भी पढ़ें:  अनुराग ठाकुर: सांसद ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, कहा, राहत और पुनर्वास के प्रयास किए जाएंगे तेज

तैयारियों का जिम्मा एडीएम के पास

कार्निवल के सफल आयोजन की जिम्मेदारी एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा को सौंपी गई है। पिछले एक महीने से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। एडीएम ही मेले की सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों के चयन का काम देख रही हैं। शिल्पी बेक्टा ने इसे पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बताया है। मेले में स्थानीय कला को बढ़ावा देने के लिए मिलेट फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार भी सजेगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News