शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: जमाबंदी की प्रतियां हुई महंगी, शुल्क किया दोगुना, जानें अब प्रति पेज कितना देना पड़ेगा पैसा

Share

Shimla News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने जमाबंदी की प्रतियां प्राप्त करने के शुल्क में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। राजस्व विभाग द्वारा जारी नई अधिसूचना के अनुसार, अब लोक मित्र केंद्रों से जमाबंदी की प्रति लेने के लिए 20 रुपये प्रति पृष्ठ चुकाना होगा। यह शुल्क पहले से दोगुना है।

पहले यह शुल्क 10 रुपये प्रति पृष्ठ था। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने पर 50 रुपये (जीएसटी सहित) का शुल्क तय किया गया है। यह शुल्क केवल एक खाता नंबर के लिए लागू होगा। एक से अधिक खाता नंबर की जानकारी चाहिए तो अलग-अलग आवेदन करने होंगे।

यह भी पढ़ें:  बीजेपी विधायक हंसराज: युवती के लाइफस्टाइल पर टिप्पणी को लेकर मांगी माफी, कहा- 'राजनीतिक षड्यंत्र'

राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया कि बढ़े हुए शुल्क का एक हिस्सा सीधे भूमि अभिलेख निदेशक के खाते में जाएगा। इस राशि का उपयोग विभाग के आईटी ढांचे को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। इससे जमीन रिकॉर्ड से संबंधित कामकाज में पारदर्शिता और गति आएगी।

जमाबंदी की प्रति भूमि खरीद-बिक्री, ऋण लेने और उत्तराधिकार साबित करने जैसे कानूनी कार्यों के लिए जरूरी दस्तावेज है। नई शुल्क दरें पांच सितंबर से जारी अधिसूचना के बाद लागू हो गई हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व कमलेश कुमार पंत ने इसकी अधिसूचना जारी की।

यह भी पढ़ें:  मौसम: हिमाचल में सूखी ठंड का कहर, माइनस 9 डिग्री पहुंचा पारा; कोहरे का येलो अलर्ट जारी

सरकार का कहना है कि बढ़े शुल्क का उपयोग पटवारखाना, कानूनगो कार्यालय और तहसील कार्यालयों के आईटी ढांचे को सुदृढ़ करने में किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार कम करना है।

लोक मित्र केंद्रों पर जमाबंदी उपलब्ध कराने की सुविधा से लोगों को पटवारखानों और तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत मिली है। ऑनलाइन रिकॉर्ड उपलब्ध होने से दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गुंजाइश भी कम हुई है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News