शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: हिमकेयर योजना में हुआ बड़ा घोटाला? CM सुक्खू ने दिए सख्त जांच के आदेश

Share

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने शुक्रवार को सदन में कहा कि सरकार हिमकेयर योजना में हुए घोटाले की विस्तृत जांच कराएगी। सीएम ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में इस योजना के जरिए निजी लोगों को फायदा पहुंचाया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार अब इस पूरे मामले की तह तक जाएगी।

योजना की मूल भावना से खिलवाड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना जिस उद्देश्य से शुरू की गई थी, वह पूरा नहीं हुआ। योजना की आड़ में भ्रष्टाचार किया गया है। इसका सीधा लाभ निजी मेडिकल शॉप और निजी अस्पतालों को दिया गया। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के प्रधान महालेखाकार (PAG) अब तक खर्च हुई राशि का ऑडिट कर रहे हैं। ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। सरकार जनता के पैसे का हिसाब जरूर लेगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: पटवारियों के लिए ई-रोजनामचा अनिवार्य, आधारभूत ढांचे को लेकर जताई चिंता

जरूरतमंदों का इलाज नहीं रुकेगा

घोटाले की जांच के बीच सरकार ने गरीबों का ध्यान रखा है। सीएम सुक्खू ने कहा कि पात्र लोगों के हिमकेयर कार्ड बनने में कोई रुकावट नहीं आएगी। मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट को कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। वे साल में चार महीने ये कार्ड बना सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में गरीबों और जरूरतमंदों को इलाज की सुविधा मिलती रहेगी।

नशे के खिलाफ एकजुट दिखा सदन

सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। विधायक ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल प्रदेश’ का संदेश लिखी ड्रेस पहनकर सदन पहुंचे। सत्ता पक्ष के साथ भाजपा विधायक भी इसी तरह के कपड़े पहनकर आए थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नशे के मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष नशे को खत्म करने के लिए सरकार का पूरा सहयोग करेगा।

यह भी पढ़ें:  जयराम ठाकुर: मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों के बीच बहाई झूठ की नदी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News