शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: शिमला में कलयुगी भतीजे की करतूत, चाचा के घर से उड़ाए पौने दो लाख

Share

Shimla News: शिमला के सुन्नी क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। एक भतीजे ने अपने ही चाचा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी घर से करीब पौने दो लाख रुपये और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गया। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है।

सुबह की सैर पर निकले थे चाचा

शिकायतकर्ता मान दास सुन्नी के आवल गांव के रहने वाले हैं। वह एक सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। मान दास 25 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे सैर पर निकले थे। वह जब 6:30 बजे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखी नकदी गायब थी। चोर ने सुबह के सन्नाटे का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:  खाद्य सुरक्षा: मंडी में बिना पंजीकरण चल रहे शराब ठेकों से वसूला 3.60 लाख जुर्माना, मिल्क केक भी पाया गया असुरक्षित

नकदी और बैंक दस्तावेज चोरी

मान दास ने पुलिस को चोरी गए सामान की जानकारी दी। घर से कुल 1,75,000 रुपये की नकदी चोरी हुई है। इसके अलावा चोर ने एटीएम कार्ड, पासबुक और आधार कार्ड भी चुरा लिए। पीड़ित ने इस घटना के लिए अपने भतीजे योगराज पर शक जताया है। पुलिस की शुरुआती जांच में भी योगराज की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।

आदतन अपराधी है आरोपी योगराज

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी योगराज का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पहले भी चोरी के कई मामलों में शामिल रहा है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) और 305(a) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी तीन बच्चों का पिता है और वारदात के बाद से फरार है। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: अब छात्र जब चाहेंगे तब दे सकेंगे परीक्षा, स्कूल शिक्षा बोर्ड ला रहा है ऑन डिमांड परीक्षा प्रणाली
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News