शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: चुराह में युवक ने कंधे पर उठाकर बाइक पार की दलदल भरी सड़क, वीडियो हुआ वायरल

Share

Churah News: हिमाचल प्रदेश के चुराह विधानसभा क्षेत्र में एक युवक ने अद्भुत हिम्मत और ताकत का प्रदर्शन किया। भारी बारिश से बनी दलदल भरी सड़क पर उसने अपनी बाइक को कंधे पर उठाकर लगभग 300 मीटर का सफर तय किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चम्बा-नकरोड़-चांजू मार्ग पर डोडनी के पास सड़क लगातार धंस रही है। लोक निर्माण विभाग ने मशीनरी तैनात की हुई है लेकिन मार्ग बार-बार धंसने से वहां दलदल बन गया है। शुक्रवार को मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था और दर्जनों वाहन फंसे हुए थे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: मनरेगा मजदूरों का रोष, कल्याण बोर्ड के घेराव के बाद दिया दो महीने का अल्टीमेटम

युवक नूरा मरीद चरड़ा के मौरा गांव का निवासी है। उसे एक जरूरी काम के लिए नकरोड़ जाना था। लंबे इंतजार के बाद उसने अपनी बाइक को कंधे पर उठाया और दलदल पार करने का फैसला किया। उसने इस दौरान अपनी शारीरिक शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया।

वीडियो ने मचाई धूम

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लोगों ने युवक को रियल लाइफ बाहुबली और पहाड़ का हौसला जैसे नामों से पुकारा। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक ने बड़ी मुश्किल से दलदल भरे रास्ते को पार किया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: नाकाबंदी के दौरान थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाकर भागा वाहन सवार

यह कार्य जोखिम भरा था क्योंकि गहरे दलदल में फंसने का खतरा बना हुआ था। कंधे पर भारी बाइक होने के कारण संतुलन बनाना भी मुश्किल था। फिर भी युवक सुरक्षित रूप से दूसरी तरफ पहुंचने में सफल रहा और अपने गंतव्य की ओर चला गया।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News