शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: पत्नी को बचाने के लिए पति ने सतलुज में लगाई छलांग, दोनों बहे; मोबाइल और दुप्पटा हुए बरामद

Share

Himachal News: कुल्लू जिले के आनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहाँ सतलुज नदी में एक दंपति डूब गया है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने नदी में छलांग लगाई थी। उसे बचाने के लिए पति भी पानी में कूद गया। इस घटना के बाद से दोनों लापता हैं। पुलिस ने Himachal Pradesh की इस नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

बैहनाघाट पुल के पास हुआ हादसा

यह घटना आनी के बैहनाघाट-माहोली पुल के पास हुई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह पेश आया। सूचना मिलते ही लुहरी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नदी के किनारों पर रेस्क्यू अभियान चलाया है। अभी तक दंपति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:  GST स्लैब: हिमाचल प्रदेश को होगा 1000 करोड़ का नुकसान, मंत्री ने जताई चिंता

रात को पार्टी के दौरान हुआ झगड़ा

लापता दंपति की पहचान दूनी चंद (34) और सोनिया (27) के रूप में हुई है। दूनी चंद मंडी के करसोग का रहने वाला था। वह आनी में एक सैलून में काम करता था। मंगलवार रात दूनी चंद अपने रिश्तेदार के साथ पार्टी कर रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी सोनिया से किसी बात पर बहस हो गई। रात को मामला शांत हो गया और सब सो गए।

मोबाइल और दुपट्टा हुआ बरामद

बुधवार सुबह सोनिया कमरे में नहीं मिली। दूनी चंद अपने चचेरे भाई के साथ उसकी तलाश में निकला। उसने पत्नी को सतलुज नदी की ओर भागते हुए देखा। दूनी चंद उसे रोक पाता, उससे पहले ही सोनिया ने नदी में छलांग लगा दी। पत्नी को बचाने के लिए दूनी चंद भी कूद गया। मौके से पुलिस को सोनिया का दुपट्टा और दूनी चंद का मोबाइल मिला है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: करसोग-रामपुर रोड पर 100 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, दो लोगों की मौके पर हुई मौत
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News