शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: क्रिसमस-न्यू ईयर पर मनाली में उमड़ेगी बड़ी भीड़, पुलिस ने बनाया ‘मेगा प्लान’

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की वादियां क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं। शिमला से लेकर मनाली तक होटलों की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। पहाड़ों पर बर्फबारी की उम्मीद में सैलानी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की इस भारी आमद को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कुल्लू-मनाली में जाम से निपटने के लिए पुलिस ने एक ‘हाई-टेक’ सुरक्षा प्लान तैयार किया है।

हाई-टेक गाड़ियों से होगी गश्त

कुल्लू पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपने बेड़े को मजबूत किया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए विभाग को 8 नई गाड़ियां मिली हैं।

  • इलेक्ट्रिक कारें: पर्यावरण का ध्यान रखते हुए 5 इलेक्ट्रिक पेट्रोलिंग कारें तैनात की गई हैं।
  • 4×4 वाहन: बर्फबारी और कठिन रास्तों के लिए विशेष वाहन तैयार हैं।
  • इंटरसेप्टर: ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए इंटरसेप्टर गाड़ियां बजौरा से मनाली तक 24 घंटे गश्त करेंगी।
    एसपी मदन लाल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh AIDS Control Society: टैक्सी चालकों को कार-बिन वितरित करेगी सोसायटी

मनाली को सेक्टरों में बांटा गया

मनाली में जाम की समस्या सबसे बड़ी चुनौती होती है। इसे सुलझाने के लिए पूरे शहर को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया है। स्थानीय पुलिस की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों से अतिरिक्त बल बुलाया गया है।

  • 5 रिजर्व पुलिस फोर्स की टुकड़ियां तैनात रहेंगी।
  • 250 अतिरिक्त होमगार्ड जवान मुख्य चौराहों पर मोर्चा संभालेंगे।
  • 20 दिसंबर तक सभी जवानों की तैनाती पूरी कर ली जाएगी।

कसोल और तीर्थन वैली पर विशेष नजर

पर्यटक अब मनाली के अलावा कसोल, मणिकर्ण और जीभी जैसी जगहों को भी पसंद कर रहे हैं। इन रास्तों पर सड़कें संकरी हैं, जिससे जाम का खतरा रहता है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भुंतर से कसोल तक संवेदनशील जगहों पर जवानों को तैनात करने का फैसला किया है। लारजी से जीभी मार्ग पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि पर्यटक घंटों जाम में न फंसें।

यह भी पढ़ें:  अनोखा विवाह: सिरमौर के दो भाइयों ने संविधान को साक्षी मानकर की शादी, न मंत्र पढ़ें और न ही लिए सात फेरे

हुड़दंग और गलत पार्किंग पर सख्त कार्रवाई

जश्न के माहौल में नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्ती बरतेगी। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर तुरंत कार्रवाई होगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की ‘तीसरी आंख’ यानी कैमरों से नजर रहेगी। हिमाचल प्रदेश प्रशासन ने पर्यटकों से सहयोग की अपील की है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News