शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: राणाबाग-सेरी सड़क पर भीषण हादसा, सेब से लदी पिकअप 100 मीटर खाई में गिरी, 2 की मौत

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आनी के राणाबाग-सेरी सड़क पर सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सेब की पेटियों से लदी एक पिकअप वाहन खेनवी कैंची के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे की जानकारी और बचाव कार्य

घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है जब पिकअप (एचपी 95-0776) का चालक संजीव कुमार वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे, जिनमें तीन नेपाली मूल के नागरिक थे। स्थानीय निवासी बिंदु राम ने बताया कि पिकअप में उसी दिन दोपहर 3 बजे सेब की पेटियां लादी गई थीं।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: मंडी से सोलन तक घने कोहरे ने घटाई विजिबिलिटी, यातायात प्रभावित

पीड़ितों की पहचान और उपचार

हादसे में नेपाली नागरिक प्रकाश ओली और तिलक बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। चालक संजीव कुमार (कुमारसैन निवासी) और दीपक खडगा (नेपाली नागरिक) को 108 एंबुलेंस से आनी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल दीपक को रामपुर के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

आनी के डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली क्राइम: मालवीय नगर में नाबालिग गैंग ने चाकू मारकर की 19 साल के युवक की हत्या
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News