शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: सुजानपुर में भारी बारिश का कहर, नाले में आया अचानक उफान, तीन मकानों को पहुंचा नुकसान

Share

Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर उपमंडल में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। ग्राम पंचायत खैरी में रविवार तड़के एक नाले में अचानक आए उफान ने तीन मकानों को नुकसान पहुंचाया। किशोरी लाल के मकान में नाला का मलबा घुस गया, जबकि एक कार पूरी तरह से बर्बाद हो गई। सौभाग्य से सभी परिवार सुरक्षित बच गए।

रातोंरात आई तबाही

रविवार सुबह करीब तीन बजे तेज बारिश के बाद नाला उफान पर आ गया। ग्रामीणों ने तेज शोर सुनकर अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया। किशोरी लाल का परिवार समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया। हालांकि, घर का सारा सामान मलबे में दब गया।

कार बनी कबाड़, मकानों में दरारें

घर के बाहर खड़ी एक कार पूरी तरह से मलबे में दबकर तहस-नहस हो गई। अन्य दो मकानों में गंभीर दरारें आ गई हैं। इन घरों में रहने वाले परिवार अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोग रातभर मलबा हटाने के काम में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें:  तेजाब हमला: मृतका ममता ठाकुर का हनुमान घाट में हुआ अंतिम संस्कार, नाबालिग बेटे ने दी मुखाग्नि; पुलिस भी रही मौजूद

प्रशासन ने लिया जायजा

घटना की सूचना मिलते ही हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का आकलन किया। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों ने नाले के किनारे सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है।

पूरे इलाके में बढ़ा जलस्तर

लगातार बारिश के कारण सुजानपुर की व्यास नदी और स्थानीय खड्डों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। सुजानपुर-संधोल मार्ग कई जगहों से बंद हो गया है। बमसन क्षेत्र के अधिकांश गांव दुनिया से कट गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Baddi News: आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई में बरामद की अवैध शराब, 79 बोतलें जब्त

सड़कें हुई बंद, गांवों में पानी

खैरीभट लंबर रोड भी बारिश की चपेट में आ गया। बजाहर गांव में खड्ड का पानी लोगों के घरों और पशुशालाओं में घुस गया। जल शक्ति विभाग की बौडू स्कीम में भी पानी भर गया। स्थानीय लोगों ने कई जगह भूस्खलन की सूचना दी है।

विधायक की सक्रियता

सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत सिंह खुद मौके पर पहुंचे। वह सड़कों को साफ करवाने के काम में जुटे रहे। उन्होंने प्रभावितों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News