शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: पिकअप जीप से आधा किलो चरस और हजारों की नकदी बरामद, पुलिस ने तस्कर को दबोचा

Share

Himachal News: सुंदरनगर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पुंघ बेरियर पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप जीप से चरस और भारी मात्रा में कैश बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई Himachal Pradesh पुलिस के नशा विरोधी अभियान का हिस्सा है। आरोपी मंडी जिले का रहने वाला है।

सीट के नीचे छिपा रखी थी चरस

पुलिस टीम ने एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में नाका लगाया था। इस दौरान बोलेरो पिकअप (HP 87-2462) को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने जब चालक से दस्तावेज मांगे तो वह घबराने लगा। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। सीट के नीचे 508 ग्राम चरस छिपाई गई थी। इसके अलावा डैशबोर्ड से 70 हजार रुपये की नकदी भी मिली।

यह भी पढ़ें:  रितेश कालरा: न्यू जर्सी में भारतीय डॉक्टर मेडिसिन के बदले करता था सेक्स, जानें पूरा मामला

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पकड़े गए आरोपी की पहचान पूर्णचंद (42) के रूप में हुई है। वह मंडी जिले की थुनाग तहसील का निवासी है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि Himachal Pradesh में यह खेप कहाँ से लाई गई थी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News