Himachal Pradesh News: Himachal Pradesh सरकार ने नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि नशे के इस काले कारोबार में खाकी और खादी वाले भी शामिल मिले हैं। सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए नशा तस्करी में लिप्त 11 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने और उन्हें सील करने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है।
105 कर्मचारियों पर गिरी गाज
राज्य में अब तक 105 सरकारी और पुलिस कर्मियों पर एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। चौंकाने वाले आंकड़ों के मुताबिक, इनमें 16 पुलिसकर्मी और 71 अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा 18 बैंक और केंद्रीय कर्मचारी भी इस लिस्ट में हैं। Himachal Pradesh सरकार ने कड़ा संदेश देते हुए इनमें से 6 राज्य कर्मचारियों और 5 पुलिसवालों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर
नशा तस्करों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध इमारतें खड़ी कर ली थीं। प्रशासन ने ऐसे 72 मामलों की पहचान की है, जिनमें से 14 पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है। सोलन, कांगड़ा, नूरपुर और बद्दी जैसे इलाकों में 12 संपत्तियां या तो गिरा दी गई हैं या खाली करवा ली गई हैं। दो संपत्तियों को सील भी किया गया है। बाकी मामले अभी कोर्ट और अन्य विभागों में लंबित हैं।
चंबा में भारी मात्रा में चरस बरामद
पुलिस ने Himachal Pradesh के अलग-अलग जिलों में बड़ी छापेमारी की है। चंबा में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 6 किलो 530 ग्राम चरस पकड़ी है। एक मामले में कठुआ के रहने वाले बिशन दास के बैग से 5 किलो से ज्यादा चरस मिली। वहीं, दूसरे मामले में स्कूटी सवार महिला से करीब डेढ़ किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चंडीगढ़ और सोलन में भी एक्शन
चंडीगढ़ पुलिस ने मंडी के एक युवक ईशान शर्मा को 764 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। उधर, परवाणू में पुलिस ने दो युवकों से चिट्टा पकड़ा। सोलन के शालूघाट में कार सवार अनिल कुमार से चरस और पांवटा साहिब में एक राहगीर से चिट्टा बरामद हुआ है। डीजीपी अशोक तिवारी ने कहा है कि एंटी-चिट्टा अभियान से Himachal Pradesh जल्द ही नशा मुक्त बनेगा।
