शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश बाढ़: भारी बारिश से राज्य में तबाही, सैकड़ों सड़कें बंद

Share

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भूस्खलन के सैकड़ों मामले सामने आए हैं। इसकी वजह से प्रदेश भर में सैकड़ों सड़कें बंद हो गई हैं। बिलासपुर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में तबाही मचा दी।

बिलासपुर शहर के मेन मार्केट और सिनेमा कॉलोनी की सड़कें पानी से भर गईं। ये इलाके अब नदी-नालों जैसे नजर आ रहे हैं। चेतना चौक, चंपा पार्क और बस अड्डे के पास की दुकानों में पानी घुस गया। व्यापारियों को अपने सामान का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। लगातार हो रहे भूस्खलन ने ग्रामीण इलाकों का शहरों से संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें:  Shimla News: दो साल से नाबालिग को हवस का शिकार बना रहा था राहुल, गर्भवती होने पर खुला राज

मुख्य मार्गों पर भी भूस्खलन

मुख्य सड़कों की हालत भी बेहद खराब है। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर समलेटू के पास बड़ा भूस्खलन हुआ है। इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। भारी बारिश के कारण झंडूता में बागछाल पुल के पास भी रास्ता बंद है। लोक निर्माण विभाग की टीमें सड़कों को खोलने में जुटी हैं। लेकिन बार-बार हो रहे भूस्खलन से काम में बाधा आ रही है।

HRTC की बसें मलबे में फंसीं

ऋषि केश में बारिश के बाद आए मलबे में एचआरटीसी की कई बसें फंस गई हैं। इन्हें निकालने का काम चल रहा है। प्रशासन ने लोगों और वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। उनसे कहा गया है कि वे बंद रास्तों की जगह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। प्रशासन का लक्ष्य जल्द से जल्द सभी बाधित सड़कों को बहाल करना है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: आपदा के नाम पर प्राकृतिक संसाधनों की लूट, ठेकेदारों और अफसरों की मिलीभगत का पर्दाफाश

बिलासपुर जिले की कई ग्रामीण सड़कें अब भी बंद पड़ी हैं। इससे दूरदराज के गांवों में फंसे लोगों को राहत पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम साफ होते ही राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया जाएगा। फिलहाल लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News