शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश बाढ़: तीन राज्यों ने भेजी पांच करोड़ रुपये की सहायता, जयराम ठाकुर ने जताया आभार

Share

Shimla News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के सहयोग की सराहना की।

जयराम ठाकुर ने बताया कि तीनों राज्यों ने हिमाचल प्रदेश को पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसके अलावा भारी मात्रा में आपदा राहत सामग्री भी भेजी गई है। यह सहायता आपदा ग्रस्त लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत साबित होगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: शहरी निकाय चुनाव अब दो साल तक टाल सकेगी सरकार, अध्यादेश जारी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुसीबत के वक्त में हिमाचल प्रदेश वासियों की पीड़ा में खड़े होने के लिए वे सभी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता की तरफ से सभी को साधुवाद दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस स्नेह और सहयोग को वे सदैव याद रखेंगे।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News