शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश बाढ़: मंत्री के करोड़ों के होटल में फूटा गर्म पानी का सोता, अब बर्बादी के कगार पर पहुंचा

Share

Kullu News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने प्रकृति का एक अद्भुत और विनाशकारी रूप दिखाया है। कलाथ गांव में एक मंत्री के करोड़ों रुपये के होटल के भीतर जमीन से गर्म पानी का सोता फूट निकला है। यह होटल व्यास नदी से महज 20-30 मीटर की दूरी पर स्थित है और अब बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है।

गांव तक पहुंचना मुश्किल

कलाथ गांव मनाली से करीब 10 किलोमीटर दूर है। यह क्षेत्र अब लगभग एक टापू बन गया है। नग्गर की तरफ का लोहे का पुल बह चुका है। दूसरी ओर ऑलो ग्राउंड के पास 400 मीटर सड़क बह गई है। इस वजह से गांव तक राहत पहुंचाना बेहद मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: MBBS प्रवेश में फर्जी डॉक्यूमेंट का मामला सामने आया, नादौन की छात्रा पर शक

गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

गांव के निवासी सुरेंद्र ने बताया कि तीन दिन से बिजली नहीं है। पानी की पाइपलाइन टूटी हुई है। सिलेंडर की भी कमी हो रही है। राशन का स्टोर खाली पड़ा है। पिछले 10 दिनों से न तो कोई राहत पहुंची है और न ही कोई मेडिकल टीम। गांव में एक ओल्ड एज होम भी है जहां बुजुर्ग रहते हैं।

मंत्री के होटल में प्राकृतिक आपदा

होटल के अंदर लगातार गर्म पानी भर रहा है। होटल में मौजूद गार्ड ने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश के मंत्री बीएस बाली का होटल है। लाल सल्फर युक्त गर्म पानी होटल की लॉन और अंदर तक भर गया है। इससे होटल को भारी नुकसान हुआ है। यह नजारा हैरान करने वाला है क्योंकि होटल से सिर्फ 10 मीटर दूर व्यास नदी खतरनाक रफ्तार से बह रही है।

यह भी पढ़ें:  चंबा पठानकोट एनएच: भारी भूस्खलन से हाईवे बंद, भूखे प्यासे फंसे रहे सैकड़ों यात्री

गर्म पानी के कुंड फूटने की वजह

भूतापीय गतिविधियों के कारण गर्म पानी के सोते फूटते हैं। जमीन के नीचे दबाव बढ़ने पर चट्टानों में दरार आ जाती है। इसी के चलते गर्म पानी जमीन पर फूट निकलता है। हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में ऐसे गर्म पानी के कुंड आम हैं। बर्फ पिघलने और भारी बारिश से चट्टानों पर दबाव बढ़ता है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News