शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश बाढ़: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया हवाई सर्वेक्षण, केंद्रीय सहायता न मिलने पर जताई नाराजगी

Share

Kullu News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को भारी बारिश से प्रभावित कुल्लू और मनाली क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। वह सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से जुब्बड़हट्टी से भुंतर हवाई अड्डे पहुंचे। सीएम राहत सामग्री भी अपने साथ लेकर गए। उन्होंने बताया कि छह दिन बाद मौसम साफ हुआ है और राहत कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से भुंतर और आसपास के इलाकों में हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने कुल्लू से मनाली के बीच के प्रभावित क्षेत्रों का एरियल व्यू किया। सेना के हेलिकॉप्टरों को राहत और बचाव कार्यों में लगाया गया है। इन्हीं प्रयासों के तहत मणिमहेश यात्रा में फंसे लगभग 3500 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: क्रिसमस से पहले पर्यटकों से पैक हुए पहाड़, ग्रांफू में लगा लंबा जाम; देखें वायरल वीडियो

केंद्र सरकार से सहायता न मिलने पर नाराजगी

सीएम सुक्खू ने कहा कि इस बार प्रदेश को भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार अपने स्तर पर प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने संसाधनों में कटौती करके भी पीड़ितों की सहायता कर रही है। अभी तक केंद्र सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है।

विपक्ष पर सीएम सुक्खू का हमला

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर दिखाई देते हैं। कोई भी सांसद या नेता प्रभावित इलाकों में नहीं पहुंचा है। भाजपा सोशल मीडिया पर बयानबाजी और कार्टून बनाने तक ही सीमित है। प्रदेश में भाजपा के सात सांसद हैं लेकिन वे कहीं नजर नहीं आ रहे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल न्यूज़: बस में ले जा रहे थे चरस, पुलिस ने 345 ग्राम खेप के साथ दो तस्कर दबोचे

आपदा प्रबंधन के लिए बड़ी योजना

सीएम सुक्खू ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए एक बड़ी योजना तैयार की गई है। वर्ल्ड बैंक की मदद से 3000 करोड़ रुपये की इस योजना पर जल्द ही काम शुरू होगा। यह योजना भविष्य में ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी को मजबूत करेगी। इसकी मंजूरी का इंतजार है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News