शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: पंचायतों और जिला परिषद वार्डों के पुनर्गठन के बाद अप्रैल में होंगे चुनाव, जानें सरकार का बड़ा प्लान

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज चुनाव को लेकर सरकार ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। राज्य में पंचायतों और जिला परिषद वार्डों का नए सिरे से गठन किया जाएगा। सरकार अप्रैल महीने में ये चुनाव करवाने की योजना बना रही है। जनवरी में मौजूदा पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसके बाद वहां प्रशासकों की नियुक्ति की जाएगी। यह फैसला हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने लिया है।

जल्द जारी होगी अधिसूचना

पंचायतीराज विभाग जल्द ही वार्डों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी करेगा। हालांकि यह मामला अभी हाईकोर्ट में भी चल रहा है। इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश सरकार अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, पंचायतों में पटवारी, कानूनगो और अध्यापकों को प्रशासक लगाया जाएगा। फरवरी और मार्च के महीने में चुनावी प्रक्रिया का बड़ा हिस्सा पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: बागवानी विभाग ने फल उत्पादकों को कोहरे और पाले से बचाव के दिए टिप्स

मतदाता सूची का काम शुरू

अधिसूचना जारी होते ही जिला उपायुक्त वार्डों के पुनर्गठन का काम शुरू कर देंगे। इसके साथ ही पंचायतीराज संस्थाएं मतदाता सूचियां तैयार करेंगी। इस दौरान लोगों से सुझाव भी मांगे जाएंगे और आपत्तियों का निपटारा भी होगा। पंचायतीराज सचिव सी. पालरासु ने पुष्टि की है कि पुनर्गठन की अधिसूचना जल्द आएगी। हिमाचल प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है।

बढ़ सकती है पंचायतों की संख्या

पुनर्गठन के साथ ही प्रदेश में नई पंचायतें भी बनेंगी। जिला परिषद वार्डों की संख्या में भी बदलाव संभव है। सरकार के पास नई पंचायतों के लिए कई आवेदन आए हैं। सरकार उन सीटों पर भी गौर कर रही है जो 20 साल से महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अभी हिमाचल प्रदेश में 3,577 पंचायतें हैं। इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है। प्रदेश में 250 जिला परिषद वार्डों के लिए चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें:  राजकीय महाविद्यालय बासा: कॉलेज में पीटीए कार्यकारणी के चुनाव हुए संपन्न, प्रकाश चंद बने अध्यक्ष
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News