शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: देवकीनंदन ठाकुर की सीएम सुक्खू को नसीहत, बोले- आप भी कहिए ‘राधे-राधे’

Share

Himachal News: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को ‘राधे-राधे’ बोलने का सुझाव दिया है। एक वायरल वीडियो में उन्होंने सीएम की कथित टिप्पणी पर आपत्ति जताई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

आश्रम में बच्चों से बातचीत

देवकीनंदन महाराज का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ बच्चे उनसे मिलने आश्रम पहुंचे थे। बच्चों ने महाराज जी का अभिवादन ‘राधे-राधे’ कहकर किया। इसके जवाब में महाराज ने भी प्रेमपूर्वक ‘राधे-राधे’ बोला। यह एक बेहद सामान्य और सुखद पल था। इसके तुरंत बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों के सामने एक गंभीर मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें:  इंदिरा गांधी: राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर उप मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ और अर्पित की पुष्पांजलि

सीएम के लिए भेजा संदेश

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि उन्हें एक जानकारी मिली है। इसके अनुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बच्चों को ‘राधे-राधे’ बोलने से मना करते हैं। कथावाचक ने इस बात पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने इसे धार्मिक अभिव्यक्ति पर रोक लगाने जैसा बताया। उन्होंने वृंदावन से ही सीएम सुक्खू को संदेश दिया कि वे भी ‘राधे-राधे’ बोलें। यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News